NDTV Auto Conclave में बोले Nitin Gadkari, फ्यूचर फ्यूल बनेगा Ethanol | NDTV India

  • 37:15
  • प्रकाशित: दिसम्बर 10, 2024

NDTV Auto Conclave: नई दिल्ली में मंगलवार को NDTV के ऑटो कॉन्क्लेव का शानदार आगाज हुआ. इस मौके पर केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) ने अल्टरनेटिव फ्यूल, इलेक्ट्रिक व्हीकल और आत्मनिर्भर भारत मिशन पर अपनी राय रखी. गडकरी ने कहा कि इंडियन व्हीकल इंडस्ट्री एक क्रांति के मुहाने पर है. इसे कस्टमर सर्विस, सेलिंग सर्विस और क्वालिटी पर फोकस करने की जरूरत है. क्योंकि इस इंडस्ट्री से ही सरकार को मैक्सिमम GST मिलती है. ऑटो इंडस्ट्री को और मजबूत बनाने के लिए हमें धीरे-धीरे अल्टरनेटिव फ्यूल (इथेनॉल) को अपनाना होगा. यही भविष्य का फ्यूल होगा. उन्होंने कहा, "अच्छी सड़कें और अल्टरनेटिव फ्यूल से भारत का लॉजिस्टिक कॉस्ट 9% तक कम हो जाएगा."

संबंधित वीडियो