जैसे ही आदित्य-एल1 ऊपर उठा, 'भारत माता की जय' के नारे गूंज उठे

  • 1:09
  • प्रकाशित: सितम्बर 02, 2023
आज जब इसरो का पीएसएलवी रॉकेट आदित्य-एल1 लेकर श्रीहरिकोटा से रवाना हुआ तो भारी भीड़ ने "भारत माता की जय" के नारे लगाए. आदित्य-एल1 भारत का पहला सौर मिशन है। इसे सूर्य-पृथ्वी प्रणाली के लैग्रेंज प्वाइंट 1 (एल1) के आसपास हेलो कक्षा में स्थापित किया जाएगा, जो पृथ्वी से लगभग 1.5 मिलियन किमी दूर है.

संबंधित वीडियो