Bhaiaji Superhit Movie Review: नहीं भाए बनारस के 'भैयाजी'

  • 2:14
  • प्रकाशित: नवम्बर 18, 2018
'भैयाजी सुपरहिट' कहानी 3डी भैयाजी की है, जो उत्तर प्रदेश का शहर बनारस पर राज करते हैं और वहां के दबंग हैं, लेकिन वह अक्सर दुखी रहते हैं क्योंकि उनकी पत्नी सपना दुबे; जिनसे वो बहुत प्यार करते हैं वो भैयाजी को छोड़ कर चली गयी हैं. ऐसे में फिल्म निर्देशक गोल्डी कपूर उन्हें राय देते हैं कि भैयाजी को कुछ ऐसा बड़ा काम करना चाहिए कि उनकी पत्नी दौड़ी-दौड़ी उनके पास चली आएं और इसलिए निर्णय लिया जाता है कि भैयाजी की कहानी पर एक फिल्म बनाई जाए, अब डॉन के घर शुरू होती है फिल्म की शूटिंग और इस परिस्थिति से पैदा होती है कॉमेडी, तो कुछ ऐसी है फ़िल्म की कहानी.

संबंधित वीडियो