हमारे देश का जो order of precedence ...यानी कि वरीयता क्रम है...उसमें राष्ट्रपति सबसे ऊपर आते हैं...दूसरे नंबर उपराष्ट्रपति आते हैं...और इस क्रम में तीसरी वरीयता होती है प्रधानमंत्री की...प्रधानमंत्री देश की कार्यपालिका के सर्वेसर्वा होते हैं...उनके ऊपर देश की अलग अलग नीतियों को लागू करने की जिम्मेदारी होती है...लेकिन पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कल जो बयान दिया, उससे लगता है कि संविधान ने जो व्यवस्था कर रखी है, शायद वो उसका मान रखना नहीं जानते...