जाति व्यवस्था के खिलाफ हर दिन कोई न कोई संघर्ष कर रहा है। ऐसे एक-एक दिन संघर्ष करते-करते एक शख्स के तीस साल गुज़र गए। बेजवाड़ा विल्सन नाम है इनका। विल्सन को रमन मेगसायसाय पुरस्कार मिला है। बेज़वाड़ा का काम आपको जानना चाहिए। उन्हें जो पुरस्कार मिला है उससे देश का हर सफाई कर्मचारी गौरवान्वित हो रहा होगा। विल्सन ने इनके सम्मान और अधिकार की लंबी लड़ाई लड़ी है।