कोरोनावायरस के खिलाफ चल रही इस जंग में सबसे बड़ी भूमिका अगर किसी की है तो वह हैं कोरोना वॉरियर्स. डॉक्टरों और स्वास्थ्यकर्मियों के साथ इस लड़ाई में अगर कोई सबसे ज्यादा खतरा झेल रहा है तो वह हैं सफाईकर्मी. मगर मध्य प्रदेश के देवास जिले में एक सफाई कर्मचारी पर कुल्हाड़ी से हमला किया गया है. हमले में वह गंभीर रूप से घायल हुआ है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.