NDTV Khabar

प्राइम टाइम इंट्रो: आखिर किसी सफाईकर्मी को गटर में उतरना क्यों पड़ता है?

 Share

हमारा शहर सीवर के भरोसे ज़िंदा रहता है लेकिन जो सीवर साफ करते हैं वो ज़िंदा लाश बन जाते हैं. स्वच्छता अभियान अभी तक शौचालय निर्माण तक ही सीमित रहा है, इस लक्ष्य का भी कम महत्व नहीं है, शौचालय बनाने, नहीं बनाने, बनने के बाद इस्तमाल करने और नहीं करने की अनगिनत कहानियों के बीच इस अभियान की सफलता के भी कई छोड़े बड़े द्वीप हैं



Advertisement

 
 
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com