एक समय था जब लाइट्स का जलना, हवाई जहाज का उड़ना , सिनेमाघरों और टीवी का होना, मोबाइल से बात करना या फिर कार से घूमना, ये सारी चींजे कल्पना मात्र लगा करती थीं, लेकिन इन सारी चींजो के अविष्कार के बाद दुनिया ही बदल गई और अब जिस आधुनिक दुनिया में हम जी रहे है वो लगातरा विज्ञान और प्रौद्योगिकी के माध्यम से नए आयामों को हासिल कर रही है. इन्हीं उपलब्धियों की कड़ी में सूरत के इन B-tech के छात्रों ने एक और अजूबा कर दिखाया है, जिसके बाद Robot का होना हमारे लिए कल्पना मात्र नहीं बल्कि हकीकत में तब्दील हो चुका है. सूरत में बीटेक के छात्रों ने Humanoid robot बनाया है.