पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में 35 साल के एक स्कूल टीचर, उसकी गर्भवती पत्नी और 6 साल के बेटे की मंगलवार को बेरहमी से हत्या कर दी गई. पुलिस ने अब तक किसी को गिरफ़्तार नहीं किया है लेकिन ये हत्याकांड राजनीतिक रंग ले चुका है. बीजेपी और RSS नेताओं का दावा है कि स्कूल टीचर हाल ही में RSS में शामिल हुआ था इसीलिए इस हत्याकांड की सही तरीक़े से जांच नहीं की जा रही है. वहीं पुलिस इस घटना को राजनीतिक या सांप्रदायिक रंग देने को सही नहीं मान रही है. टीचर और उसके घरवालों के शव मंगलवार को जियागंज स्थित उनके घर से मिले. तीनों की धारदार हथियार से हत्या की गई थी. ये परिवार 2 साल पहले की कोलकाता के पास सागरदिघी से जियागंज रहने आया था. पुलिस इस ऐंगल से भी जांच कर रही है कि हत्या से पहले तीनों को नशा दिया गया था या नहीं.
Advertisement
Advertisement