पश्चिम बंगाल में मुख्य सचिव अलपन बंधोपाध्याय को अब ममता बनर्जी का विशेष सलाहकार नियुक्त किया गया है. बंघोपाध्याय का आज रियारमेंट था लेकिन उनको तीन महीने का सेवा विस्तार दे दिया गया था. एक विवाद भी उनको लेकर हुआ था. केंद्र सरकार ने उन्हें आज सुबह 10 बजे तक पेश होने के लिए कहा था. उन्होंने अब बजाय एक्सटेंशन के रिटायर होना पसंद किया है.