BCCI on Mustafizur Rahman: भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने कोलकाता नाइट राइडर्स से बांग्लादेश के तेज़ गेंदबाज़ मुस्तफ़िज़ुर रहमान को अपनी टीम से रिलीज़ करने को कहा है, बोर्ड सेक्रेटरी देवजीत सैकिया ने ANI को ये बात कंफर्म की है. बांग्लादेश में हिंदू व्यक्ति की दुखद हत्या के बाद यह बहस भारतीय क्रिकेट जगत में चर्चा का मुख्य विषय बन गई थी इस घटना से सीमा पार भावनाओं में तनाव पैदा कर दिया था. लेकिन अब यह बात सामने आई गई है कि बीसीसीआई ने केकेआर को बता दिया है कि वो मुस्तफ़िज़ुर रहमान को टीम से बाहर कर दें. यानी अब मुस्तफ़िज़ुर रहमान आईपीएल 2026 का हिस्सा नहीं होंगे. #ipl #bcci #kkr #mustafizurrehman #bangladeshplayer #protest #cricketnews #kolkataknightriders #sportsupdate