Bareilly Violence में Police पर फायरिंग करने वाले दंगाई Idrees और Iqbal का Encounter! UP News

  • 5:46
  • प्रकाशित: अक्टूबर 01, 2025

यूपी के बरेली में हिंसा फैलाने वाले 2 और आरोपियों को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है। इन दंगाइयों, इदरीस और इकबाल, के पैर में गोली लगी है। इन पर दंगे के दौरान पुलिस पर फायरिंग करने और एक सरकारी एंटी-रायट गन लूटने का गंभीर आरोप है। दोनों पर गैंगस्टर और डकैती जैसे कई मामले दर्ज हैं। इस वीडियो में जानिए: * इदरीस और इकबाल के एनकाउंटर का पूरा घटनाक्रम। * लूटी गई सरकारी गन समेत अन्य हथियारों की बरामदगी। * पहले गिरफ्तार हुए आरोपी ताजिम का आपराधिक रिकॉर्ड। * यूपी पुलिस की 'जीरो टॉलरेंस' नीति और समाज को शांति का संदेश। ➡ कानून व्यवस्था पर अपनी राय कमेंट में ज़रूर बताएं। ➡ लेटेस्ट और एक्सक्लूसिव अपडेट्स के लिए चैनल को सब्सक्राइब करें! 

संबंधित वीडियो