Banke Bihari Mandir: मथुरा के बांके बिहारी मंदिर में खजाने की खोज का आज दूसरा दिन है। तहखाने से सोने-चांदी की छड़ें, चांदी का छत्र और कई पुराने बर्तन मिले हैं। लेकिन सबसे बड़ा सवाल उठा जब बक्से में खाली ज्वैलरी डिब्बे मिले — क्या मंदिर का कुछ खजाना चोरी हो गया? इसी रहस्य के बीच मथुरा के संत फलाहारी बाबा ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर मामले की CBI जांच की मांग की है। फलाहारी बाबा वही संत हैं जो कृष्ण जन्मभूमि केस के मुख्य याचिकाकर्ता हैं और मस्जिद हटने तक सिर्फ फलाहार का संकल्प लिए हुए हैं।