दिवाली और छठ के त्योहार पर उत्तर भारत जाने वालों की भीड़ से रेलवे स्टेशनों पर अफरा-तफरी मच गई है। दिल्ली, मुंबई और सूरत जैसे बड़े स्टेशनों पर यात्रियों की लंबी लाइनें लगी हैं — कई यात्रियों को 10 से 12 घंटे तक इंतजार करना पड़ रहा है। रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए 12 हज़ार स्पेशल ट्रेनें चलाई हैं और प्लेटफॉर्म टिकट पर रोक लगाई गई है ताकि भीड़ को नियंत्रित किया जा सके। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव खुद देशभर के स्टेशनों की स्थिति पर नजर रखे हुए हैं।