Ayodhya Deepotsav 2025: भगवान श्रीराम की नगरी अयोध्या में आज दीपोत्सव है...अयोध्या में जबसे दीपोत्सव मनाया जाना शुरु हुआ है...हर साल एक नया कीर्तिमान बनता है...ये है दीये जलाने का कीर्तिमान...इस साल 26 लाख दीये जलाने का लक्ष्य है...इसके अलावा अयोध्या की सड़कों, घाटों और मार्गों की सुंदरता को निखारने के लिए विशेष सजावट की गई है... रामपथ, भक्ति पथ और धर्मपथ को रंग-बिरंगे फूलों की मालाओं से सजाया गया है...