Ayodhya Deepotsav 2025: दिव्य दीपों की आभा में नहाई रामनगरी अयोध्या इस बार की दिवाली पर एक अद्भुत दृश्य प्रस्तुत कर रही है. रामनगरी की हर गली, हर घाट, हर मंदिर दीपों की रोशनी से जगमगा उठी है. सरयू के किनारे से लेकर रामलला के दरबार तक, पूरा शहर भव्यता, श्रद्धा और उत्साह से आलोकित है. मानो स्वर्ग धरती पर उतर आया हो.