Ayodhya Deepotsav 2025: अयोध्या में दीपोत्सव का नौवां संस्करण इतिहास का साक्षी बन रहा है। पाँच सौ वर्षों के संघर्ष, अपमान और आस्था की तपस्या के बाद आज भगवान श्रीराम अपने भव्य मंदिर में विराजमान हैं। हर दीप सत्य की उस ज्योति का प्रतीक है जो कभी बुझती नहीं — जो सिखाती है कि सत्य परेशान हो सकता है, पराजित नहीं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के शब्दों में — यह दीपोत्सव केवल उत्सव नहीं, बल्कि पाँच सौ वर्षों के सनातन संघर्ष की विजय गाथा है।