Bangladesh Violence: बांग्लादेश में नहीं थम रही हिंसा, सेना का अंतरिम सरकार बनाने का एलान

  • 17:50
  • प्रकाशित: अगस्त 06, 2024

बांग्लादेश में बढ़ते हिंसक विरोध प्रदर्शन के बीच प्रधानमंत्री शेख हसीना (Sheikh Hasina) ने इस्तीफा देकर ढाका छोड़ दिया है. सेना प्रमुख ने कहा है कि हम सरकार चलाएंगे. दरअसल, बांग्‍लादेश में विरोध प्रदर्शन थम नहीं रहा था. मिली जानकारी के अनुसार शेख हसीना भारत के हिंडन एयरपोर्ट उतरी. इस दौरान भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल ने शेख हसीना से मुलाकात की. अब खबर ये आ रही है कि शेख हसीना के लंदन में शरण लेने पर कोई फैसला अभी तक नहीं हुआ है. शेख हसीना शाम करीब साढ़े 5 बजे गाजियाबाद के हिंडन एयरबेस पर पहुंचीं थी. इस दौरान इमिग्रेशन की एक टीम भी हिंडन एयरबेस पर मौजूद थी. इधर बांग्लादेश में ढाका ट्रिब्यून की रिपोर्ट के मुताबिक, राष्ट्रपति मोहम्मद शहाबुद्दीन ने पूर्व पीएम और प्रमुख विपक्षी नेता खालिदा जिया की जेल से रिहाई के आदेश दे दिए हैं. राष्ट्रपति ने खालिदा जिया को तुरंत रिहा करने को कहा है. बांग्लादेश के राष्ट्रपति मोहम्मद शहाबुद्दीन की तरफ से एक बयान में कहा गया, "बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (BNP) की अध्यक्ष बेगम खालिदा जिया को तुरंत रिहा करने का सर्वसम्मति से फैसला किया है."

संबंधित वीडियो