Bangladesh Violence: बांग्लादेश में शेख हसीना सरकार के तख्तापलट के बाद से ही वहां अल्पसंख्यक हिंदू समुदाय के लोगों, उनकी संपत्तियों और उनके धार्मिक स्थलों को निशाना बनाया जा रहा है। इसके खिलाफ भारत में जमकर गुस्सा देखा जा रहा है। अब इस अत्याचार के खिलाफ ऑल इंडिया इमाम ऑर्गनाइजेशन के प्रमुख उमर अहमद इलियासी ने आवाज उठाई है। इस्लाम को शांति का मजहब बताते हुए उन्होंने इन हमलों की कड़ी निंदा की है। उन्होंने कहा कि बहुत दुख की बात है आज जिस तरह से बांग्लादेश के अन्दर हिंदुओं पर अत्याचार हो रहा है। आज जिस तरह से हालात वहां बिगड़ रहे है, मैं 'मोहम्मद यूनुस साहब से उनसे अपील करना चाहता हूं कि जो लोग वहां पर जुल्म कर रहे हैं उन पर सख्त से सख्त कार्रवाई करें।