Bangladesh Unrest: Sheikh Hasina का Diplomatic Passport रद्द किया गया

  • 2:25
  • प्रकाशित: अगस्त 23, 2024

Bangladesh Unrest: बांग्लादेश (Bangladesh) की अंतरिम सरकार ने पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना (Sheikh Hasina) का  Diplomatic Passport रद्द कर दिया है. ना सिर्फ शेख हसीना की बल्कि बाकी अवामी लीग मंत्रियों और उस सरकार में जिनके पास भी ये पासपोर्ट हैं वो रद्द कर दिए गए हैं. बांग्लादेश में तीन प्रकार के पासपोर्ट होते हैं - आम लोगों के लिए हरे कवर वाले, नीले कवर वाला ऑफिशियल पासपोर्ट और लाल कवर वाला डिप्लोमेटिक पासपोर्ट. डिप्लोमेटिक पासपोर्ट होने से कई देशों में वीज़ा के बगैर जाया जा सकता है, कई में वीज़ा ऑन अराइवल का प्रवधान हो जाता है. इधर भारत की वीज़ा पॉलिसी के मुताबिक वो बांग्लादेशी जिनके पास डिप्लोमेटिक पासपोर्ट हैं वो वो बिना वीज़ा भारत में आ सकते हैं और 45 दिन तक यहां पर रह सकते हैं. बड़ा सवाल ये कि शेख हसीना के पास अब क्या रास्ते बचे हैं. क्या उन्हें मजबूरी में वापस बांग्लादेश लौटना पड़ेगा. बता रही हैं हमारी संवाददाता कादंबिनी शर्मा.

संबंधित वीडियो