बेंगलुरु : झील में आग गंभीर नहीं, कचरा है खतरनाक

बेंगलुरु की एक झील से जुड़े नाले में कई दिनों से आग लगी है, लेकिन इस आग को पर्यावरण के जानकार उतना गंभीर नहीं मान रहे जितना झील के पानी के नीचे जमा हुए कचरे के पहाड़ को, इसके चलते इस इलाके का आस-पास का सारा पानी इंसानों के लिए ख़तरनाक हो चुका है।

संबंधित वीडियो