भारत ने गैर-बासमती सफेद चावल के निर्यात पर रोक लगा दी है, इससे दुनिया भर के अनाज बाजारों में हलचल है. ऐसा इसलिए क्योंकि चावल निर्यात में दुनिया भर में 40 फ़ीसदी हिस्सा भारत का है. यह फैसला ऐसे वक्त पर लिया गया है जब पिछले 1 साल में चावल की खुदरा कीमत में 11.5% की बढ़ोतरी दर्ज हुई है जबकि पिछले 1 महीने में चावल की खुदरा कीमतें 3% तक बढ़ी हैं.