राजस्थान में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. पिछले 24 घंटों की अगर बात करें तो 18 हजार से अधिक मामले सामने आए हैं और 164 लोगों की मौत हुई है. मौजूदा समय में राज्य में 2 लाख से ज्यादा मामले हैं. राज्य सरकार का कहना है कि उन्हें जितने ऑक्सीजन की जरूरत है और केंद्र सरकार की ओर से जितना दिया जा रहा है दोनों में बड़ा ही अंतर है. कई जगहों पर हालात इतने खराब हैं कि अस्पतालों ने नये मरीजों को लेना ही बंद कर दिया है.