हॉट टॉपिक : 1 मई से टीकाकरण अभियान का तीसरा दौर, कई राज्यों के पास टीका नहीं

  • 10:53
  • प्रकाशित: अप्रैल 30, 2021
देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) के मामलों में लगातार बढ़ोतरी देखी जा रही है. पिछले कुछ दिनों से रोजाना तीन लाख से ऊपर मामले आने से प्रशासन की चिंताएं बढ़ गई हैं. इस बीच, एक मई से 18 साल से ऊपर के लोगों को वैक्सीनेशन देने का कार्यक्रम शुरू होना है. हालांकि, कई राज्यों में पर्याप्त वैक्सीन की उपलब्धता नहीं होने की वजह से वैक्सीनेशन कार्यक्रम पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं. महाराष्‍ट्र और दिल्‍ली जैसे राज्‍यों ने कहा है कि उनके पास पर्याप्‍त संख्‍या में डोज नहीं हैं. कोरोना के मामलों में तेजी के बीच सरकार ज्यादा से ज्यादा लोगों का टीकाकरण करना चाहती है.

संबंधित वीडियो