Bahraich Violence Breaking: बहराइच हिंसा के मुख्य आरोपी सरफराज और उसके सहयोगी को नेपाल सीमा के पास एंनकाउंटर करके पकड़ लिया गया... दोनों को पैर में गोली लगी है और वो अस्पताल में भर्ती हैं, इसके अलावा पुलिस ने तीन और लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस कहती है कि आरोपियों के हाथों में हथियार थे इसलिए उसे आत्मरक्षा में गोलियां चलानी पड़ीं..लेकिन ये एनकाउंटर अब सियासी एनकाउंटर बन गया है क्योंकि समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि एनकाउंटर नहीं बल्कि हत्याएं हो रही हैं और ये सरकार नफ़रत को बढ़ावा दे रही है।