Bahraich Violence: दंगा प्रभावित इलाकों में हो सकती है बुलडोजर, 23 मकानों और कई दुकानों को नोटिस

  • 4:25
  • प्रकाशित: अक्टूबर 19, 2024

Bahraich Violence: बहराइच में दंगा प्रभावित महाराजगंज इलाके में bulldozer चलाने की कारवाई की जा सकती है. दो दिन पहले यानी सत्रह अक्टूबर को notice जारी कर तेईस मकानों और कई दुकानों पर लाल निशान लगा दिया गया है. मकान और दुकान मालिकों को तीन दिनों में दस्तावेज पेश करने या अवैध निर्माण खुद ही हटाने का निर्देश दिया गया है वरना अवैध निर्माण के खिलाफ प्रशासन कारवाई कर सकता है.

संबंधित वीडियो