बहराइच में हुई हिंसा के बाद से शहर में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। चप्पे-चप्पे पर पुलिसबल की तैनाती है। हर तरफ पुलिस पेट्रोलिंग कर रही है। पूरे इलाके में RPF और पुलिसकर्मियों ने पैनी नजर बनाई हुई है.हालांकि शहर में हुई हिंसा ने सब-कुछ तहस-नहस करके रख दिया जिन चौक-चौबारों पर रौनक रहती थी आज वो वीरान पड़े हैं। कई दुकानें और मकान खंडहर हो चुके हैं. सड़क पर खड़ी गाड़ियां, जो लोगों के आने-जाने का साधन होती थीं, वो आज कबाड़ बन चुकी हैं लेकिन राहत की बात ये है कि अब स्थिति सामान्य है। लोग चैन की सांस ले रहे हैं और धीरे-धीरे समय के साथ सब कुछ दोबारा पटरी पर आ जाएगा.