यूपी के अयोध्या जिले के बीकापुर तहसील क्षेत्र में प्राथमिक विद्यालय डिहवा पांडे का पुरवा बैंती में प्राथमिक स्कूल में पढ़ रहे बच्चों को मिड-डे मील में दोपहर के भोजन में नमक और चावल देने का मामला प्रकाश में आया है. घटना को लेकर अभिभावकों ने रोष जताया है और इस बारे में उच्चाधिकारियों से शिकायत की है. यह मामला संज्ञान में आते ही प्रशासन हरकत में आ गया है. अयोध्या जिले के जिलाधिकारी नीतीश कुमार ने तुरंत जांच कराते हुए बेसिक शिक्षा अधिकारी को आदेश दिया है कि हेड मास्टर को सस्पेंड करते हुए ग्राम प्रधान को नोटिस दी जाए कि किन स्थितियों में वहां पर मीनू के हिसाब से खाना नहीं दिया जा रहा है? मामले की जानकारी मिलने के बाद डीएम ने हेडमास्टर को सस्पेंड कर दिया है.