राम मंदिर बनने के बाद श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए अयोध्या के छोटे से रेलवे स्टेशन को बड़ा और भव्य बनाने का काम चल रहा है. यहां पर नया एयरपोर्ट भी बनेगा. मंदिर निर्माण की प्रक्रिया शुरू होने के साथ रेलवे स्टेशन को नया लुक देने की कोशिश हो रही है. रेलवे ने इसके लिए तैयारी तेज कर दी है. कनेक्टिविटी बेहतर करने की योजना है.