जयपुर रेलवे डिवीजन के अंतर्गत उत्तर पश्चिम रेलवे (एनडब्ल्यूआर) की मैकेनाइज्ड लॉन्ड्री प्लांट ने यात्रियों को स्वच्छ और हाइजीनिक बेडशीट और अन्य सामग्री प्रदान करने के लिए अपनी सेवाओं को उन्नत किया है. निर्धारित मानकों का पालन करते हुए, प्लांट में धुलाई, सुखाने, इस्त्री, और मोड़ने की प्रक्रिया की जा रही है. #IndianRailways #Jaipur #Rail #RailTravel