मध्य प्रदेश : BJP सांसद नंदकुमार सिंह चौहान पर मारपीट का आरोप

  • 1:09
  • प्रकाशित: अक्टूबर 06, 2018
बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और खंडवा से मौजूदा सांसद नंदकुमार सिंह चौहान पर शिवपुरी के पूरनखेड़ी टोल नाके पर तैनात कर्मचारी के साथ मारपीट का आरोप लगा है. घटना शुक्रवार शाम की है. नंद कुमार सिंह चौहान अपने समर्थकों के साथ जा रहे थे. ख़बर के मुताबिक, टोल पर पहचान पत्र मांगे जाने से बीजेपी सांसद को गुस्सा आ गया. इसके बाद उन्होंने टोल नाके पर तैनान कर्मचारी की पिटाई कर दी. इतना ही नहीं चौहान कर्मचारी को पीटते हुए टोल नाके के दफ़्तर तक पहुंच गए. चौहान के साथ उनके गार्ड ने भी कर्मचारियों की पिटाई. चौहान शिवपुरी में प्रस्तावित अमित शाह के कार्यक्रम की तैयारियों की बैठक लेने के बाद गुना में आयोजित एक बैठक में शामिल होने जा रहे थे.

संबंधित वीडियो