इस बार पिछले साल की तुलना में क्यों कम बच्चे पास हुए MP बोर्ड की परीक्षाओं में?

  • 7:01
  • प्रकाशित: अप्रैल 25, 2024
MP Board Results: मध्यप्रदेश board की दसवीं और बारहवीं की परीक्षा के result घोषित कर दिए गए हैं. पिछले साल के मुकाबले इस बार दसवीं का result पाँच प्रतिशत कम रहा है. जबकि बारहवीं का रिजल्ट भी आठ प्रतिशत कम रहा.  दसवीं में 41.43 प्रतिशत छात्र पास ना हो सके और बारहवीं में 31.57 प्रतिशत फेल हुए. जानिए क्या वजह रही जिसके चलते इस बार हर बार के मुकाबले नतीजे कम रहे.

संबंधित वीडियो