Assam के जल संसाधन मंत्री Pijush Hazarika का असम को Flood मुक्त कराना है मिशन

Assam News: असम की जहां युवा मंत्री और मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा (Himanta Biswa Sarma) के भरोसेमंद नेता पीयूष हज़ारिका (Pijush Hazarika) जुटे हैं अपने बाढ़ पीड़ित राज्य के तटबंध मज़बूत करने में। एक तो इससे यहां आने वाली बाढ़ पर रोक लगेगी, साथ ही इन पक्के तटबंधों का इस्तेमाल सड़कों के तौर पर भी किया जा सकता है जिनसे नदियों के किनारे बसे गांवों का हुलिया बदल रहा है। काम आसान नहीं है, लेकिन पीयूष हज़ारिका इसे कामयाब बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। देखिए रत्नदीप चौधरी की रिपोर्ट

संबंधित वीडियो