असम में नागरिकता का सवाल, आंकड़े जुटा रहा NRC

  • 3:51
  • प्रकाशित: दिसम्बर 27, 2017
31 दिसंबर को जहां एक तरफ़ लोग नए साल की तैयारियों में जुटे होंगे वहीं असम भारतीय और विदेशी नागरिक की पहचान करने की दिशा में एक क़दम और आगे बढ़ाएगा. असम National Register of Citizens या NRC आंकड़ों को संजोने की क़वायद में जुटा है. इस काम में कई साल की देरी हो चुकी है, लेकिन अब सुप्रीम कोर्ट ने NRC से कहा है कि वो 31 दिसंबर तक कम से कम एक ड्राफ़्ट लिस्ट बना दे.

संबंधित वीडियो