Assam New Muslim Marriage Law: असम सरकार (Assam Government) ने नया मुस्लिम विवाह कानून (New Muslim Marriage Law) पारित किया है. इसके तहत राज्य में समुदाय के लोगों के सभी विवाहों और तलाकों का रजिस्ट्रेशन अनिवार्य कर दिया गया है. असम अनिवार्य मुस्लिम विवाह और तलाक पंजीकरण विधेयक 2024 का मकसद बाल विवाह पर रोक लगाना, दोनों पक्षों में सहमति सुनिश्चित करना, महिलाओं के अधिकारों की रक्षा करना और बहुविवाह पर रोेक लगाना है. मुस्लिम विवाहों के पंजीकरण के इस नए कानून के तहत अब काजियों या मुस्लिम स्कॉलरों को विवाहों का पंजीकरण करने की जरूरत नहीं होगी, जबकि पुराने कानून के तहत ये अनिवार्य था.