MP Court On Inter-Faith Marriage: मध्य प्रदेश हाईकोर्ट (MP High Court) ने एक अंतरधार्मिक विवाह मामले को लेकर बड़ा फैसला (MP High Court Verdict) सुनाया है. जिसमें याचिकाकर्ताओं की शादी के दौरान पुलिस सुरक्षा और रजिस्ट्रेशन की मांग को कोर्ट ने ठुकरा दिया है. कोर्ट ने इस बड़े फैसले को सुनाते समय मुस्लिम कानून का हवाला दिया. जस्टिस जी एस अहलूवालिया (Justice G S Ahluwalia) की सिंगल बेंच ने यह फैसला सुनाते हुए कहा कि मुस्लिम कानून (Muslim Law) के अनुसार, एक मुस्लिम पुरुष की शादी "मूर्तिपूजक या अग्निपूजक'' महिला से वैध नहीं है. जस्टिस अहलूवालिया ने कहा, "मुस्लिम कानून के अनुसार, किसी मुस्लिम लड़के की शादी किसी मूर्तिपूजक या अग्निपूजक लड़की से वैध विवाह नहीं है. यदि शादी विशेष विवाह अधिनियम के तहत रजिस्टर्ड भी है तो भी वह वैध नहीं रहेगी और यह एक गैरकानूनी विवाह होगा."