रवीश कुमार का प्राइम टाइम : यूपी के लव जिहाद कानून से घबराए शमीम-सिमरन ने दिल्ली में तलाशा ठिकाना

  • 4:12
  • प्रकाशित: दिसम्बर 23, 2020
वर्ष 2020 का हिन्दुस्तान कुछ और हो गया है. आज अगर किसी को प्यार हो जाए और बीच में मजहब आ जाए तो शख्स कितनी मुश्किलें झेलता है. यूपी के शाहजहांपुर की सिमरन को 25 साल के शमीम से प्यार हो गया. सिमरन को डर था कि यूपी में लव जिहाद के तहत परिवार की शिकायत पर पुलिस उन्हें जेल में न डाल दे. लिहाजा वे शादी करने दिल्ली आ गए. गौरतलब है कि लव जिहाद कानून के तहत यूपी में कई गिरफ्तारियां हो चुकी हैं. इनमें से ज्यादातर मामले गलत पाए गए हैं. शमीम का कहना है कि वे सिमरन को कभी धर्म बदलने के लिए नहीं करेंगे.

संबंधित वीडियो