इस साल असम में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस ने कमर कस ली है. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी आज असम में कांग्रेस के चुनाव प्रचार अभियान की शुरुआत कर रहे हैं. राहुल गांधी ने शिवसागर में रैली में कहा कि कांग्रेस ने असम के लोगों को एकजुट किया. राहुल गांधी ने कहा कि असम में सीएए (संशोधित नागरिकता कानून) लागू नहीं होगा.