Govardhan Asrani Death: दिग्गज अभिनेता गोवर्धन असरानी अब हमारे बीच नहीं रहे। दिवाली के दिन उनका निधन हो गया, जिसने पूरे देश को सदमे में डाल दिया है। इस दुख की घड़ी में हर कोई उनकी पत्नी मंजू असरानी (Manju Asrani) के बारे में जानना चाहता है, जिन्होंने सालों पहले बॉलीवुड छोड़कर लाइमलाइट से दूरी बना ली थी। क्या थी असरानी और मंजू की अनकही प्रेम कहानी? आज इस वीडियो में हम जानेंगे कि शोहरत से दूर रहने वाली मंजू असरानी कौन हैं और क्या है उनकी दुख भरी कहानी। इस भावुक वीडियो में हम जानेंगे: * कौन हैं गोवर्धन असरानी की पत्नी मंजू? * कैसे हुई थी असरानी और मंजू की पहली मुलाकात? * क्यों मंजू ने छोड़ दी एक्टिंग की दुनिया? * असरानी के निधन पर पीएम मोदी और अन्य नेताओं की श्रद्धांजलि। * शोले के 'जेलर' की अंतिम यात्रा और बॉलीवुड को उनका अमूल्य योगदान। यह वीडियो भावुक श्रद्धांजलि है गोवर्धन असरानी जी को और उनकी पत्नी मंजू असरानी के अटूट रिश्ते को।