Asia Cup, IND vs PAK News | पाकिस्तान को वॉकओवर नहीं देगा भारत : सुत्र | BREAKING

  • 2:55
  • प्रकाशित: जुलाई 29, 2025

Asia Cup2025: एशिया कप में भारत पाकिस्तान क्रिकेट मैच को लेकर बड़ी खबर. सूत्रों के मुताबिक 14 सितंबर को होने वाले इस मैच पर रोक नहीं लगेगी. सूत्रों के हवाले से इस ममले में सरकार की दलील है कि ये कोई द्विपक्षीय मैच नहीं है और अगर ऐसे मल्टीलेटरल टूर्नामेंट में भारत नहीं खेलेगा तो ये पाकिस्तान को वॉकओवर देने जैसा होगा और भारत ये नहीं चाहता कि ऐसी किसी भी स्थिति का पाकिस्तान को लाभ मिले. सरकार की दलील ये भी है कि अगर ओलिंपिक जैसे टूर्नामेंट में किसी पाकिस्तानी टीम या वहां के खिलाड़ी से भारत का मुकाबला होगा तो क्या हम वहां भी नहीं खेलेंगे? इसलिए मल्टीलेटरल टूर्नामेंट में पाकिस्तान के साथ खेल कर उसका हराना चाहिए.आपको बता दें कि एशिया कप में भारत और पाक एक ही ग्रुप में हैं और 14 सितंबर के बाद दोनों टीमें अगर आगे बढ़ती हैं तो उनके बीच दो मुकाबले और हो सकते हैं. 

संबंधित वीडियो