India Canada News: Justin Trudeau की खुली पोल, गवाही में कहा, 'हां सबूत नहीं..'

  • 3:55
  • प्रकाशित: अक्टूबर 17, 2024

कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो (Justin Trudeau) ने लगातार ये दोहराया है कि खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या में भारत सरकार के एजेंट शामिल थे। ट्रूडो के इस आरोप की वजह से भारत और कनाडा के रिश्ते फिलहाल तनाव के दौर से गुजर रहे हैं। दोनों देशों में टकराव की वजह बने इस हत्याकांड के आरोप तो कनाडा ने भारत पर लगाए लेकिन उसके पास शुरू में इस संबंध में पुख्ता सबूत नहीं थे। फॉरेन इंटरफेरेंस कमीशन के सामने अपनी गवाही में खुद ट्रूडो ने कबूला है कि इस मामले को जब उन्होंने शुरुआत में उठाया तो उनकी सरकार के पास भारत के खिलाफ मजबूत साक्ष्य नहीं थे।आयोग के सामने जस्टिन ट्रूडो ने ये भी माना कि उनकी सरकार ने निज्जर की हत्या मामले में भारत को कोई पुख्ता सबूत मुहैया नहीं कराया है। इसकी वजह बताते हुए उन्होंने कहा कि हमने भारत से कहा कि हम इस मामले में आपका सहयोग चाहते हैं कि तो उन्होंने सबूत मांगे, उस वक्त सबूत भारत को नहीं दिए गए, सिर्फ मामले से जुड़ी जानकारी साझा की गई।

संबंधित वीडियो