टीटी की शेरनी कही जाने वालीं सुष्मिता सेन (Sushmita sen) एक बार फिर लौट रही हैं. डिज्नी हॉटस्टार की पॉपुलर सीरीज में से एक आर्या (Aarya) के सीजन-3 का ट्रेलर (Aarya Season 3 Trailer) रिलीज हो गया है. NDTV ने आर्या 3 की स्टार कास्ट से बात की. सुष्मिता सेन ने मां के डायलॉग ने अनुभव साझा की.