बच्चे की याद में रोजाना हजार लोगों को मुफ्त भोजन खिला रही हैं आर्या की मां

  • 6:32
  • प्रकाशित: जनवरी 06, 2023
नन्हे आर्या को गंभीर बीमारी थी. इलाज के बाउजुद वो बच नहीं पाया. लेकिन उस दौरान सरकारी अस्पतालों में गरीब मरीजों के परिवार वालों का दर्द देख आर्या की मां शीतल भाटकर अपना गम भूल गईं और पिछले 6 सालों से मुंबई में KEM सहित कई सरकारी अस्पतालों में भर्ती मरीजों के रिश्तेदारों को अपने बेटे की याद में मुफ्त भोजन खिला रही हैं.

संबंधित वीडियो