सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली की आबकारी नीति मामले में ईडी की ओर से गिरफ्तार दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को अंतरिम जमानत दे दी है. इस जमानत के बाद भी वो जेल से बाहर नहीं आ पाएंगे, क्योंकि इस समय वो सीबीआई की हिरासत में हैं. उन्होंने जमानत के लिए दिल्ली हाई कोर्ट का रुख किया है. हाई कोर्ट 17 जुलाई को केजरीवाल की जमानत पर सुनवाई करेगी. उसी दिन यह तय होगा कि केजरीवाल जेल से बाहर आएंगे या नहीं. सुप्रीम कोर्ट के फैसले को आम आदमी पार्टी ने सत्य की जीत बताया है.