Delhi Assembly: क्या CAG रिपोर्ट से AAP की इमानदारी के दावे पर दाग लगा है? | Muqabla

  • 42:18
  • प्रकाशित: फ़रवरी 27, 2025

Delhi Assembly: आज दिल्ली विधानसभा में शराब नीति पर CAG की रिपोर्ट को लेकर चर्चा हुई लेकिन विपक्ष के सिर्फ 1 विधायक मौजूद रहे। 22 में से 21 विधायकों को मंगलवार को सदन से निलंबित कर दिया गया था। आज विपक्षी विधायकों ने विधानसभा परिसर में जाने की कोशिश की तो उन्हें बाहर ही रोक दिया गया। अब शराब नीति पर CAG रिपोर्ट को PAC के पास भेज दिया गया है। इस बीच एक्साइज विभाग से एक्शन टेकेन रिपोर्ट भी मांगी गई है। 

संबंधित वीडियो