मध्य प्रदेश में कांग्रेस ने प्रदेश कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष अरुण यादव को बुधनी से शिवराज सिंह चौहान के ख़िलाफ़ उतारा है. अरुण यादव केंद्रीय मंत्री भी रह चुके हैं. टिकट मिलने के बाद अरुण यादव ने कहा कि पार्टी ने उन्हें बड़ी ज़िम्मेदारी दी है और वो बुधनी की सीट जीतकर राहुल गांधी की झोली में देंगे.