Bula Choudhury Medals Robbed: पद्मश्री और अर्जुन पुरस्कार विजेता भारत की पहली मशहूर जलपरी बुला चौधरी के घर से उनके मेडल और ट्रॉफी की चोरी हो गई है. NDTV एनडीटीवी से फोन पर बातचीत करते हुए बुला चौधरी ने बताया कि SAAF गेम्स के दौरान उन्होंने जो भी गोल्ड मेडल जीते थे और इसके अलावा अन्य प्रतियोगिताओं के मेडल भी उनके घर से चोरी हो गए.