सीएए और एनआरसी के बाद अब एनपीआर भी बड़ा मुद्दा बनता दिख रहा है. हालांकि सरकार की तरफ से गृहमंत्री अमित शाह ने कुछ दिन पहले यह साफ किया था कि एनपीआर और एनआरसी के बीच कोई संबंध नहीं है. लेकिन सरकार के दावों पर एनडीटीवी ने पड़ताल की तो पता चला कि इस बार के एनपीआर में कई नए सवाल भी जोड़े गए हैं. मसलन, 2010 की तुलना में इस बार माता-पिता के जन्म की जानकारी मांगी गई है. नए एनपीआर में अगर आप भारतीय हैं तो आपसे पासपोर्ट की जानकारी मांगी जाएगी. लेकिन यह 2010 में नहीं मांगी गई थी.
Advertisement