Gaza Women Interview। Israel Hamas War: गाज़ा पट्टी से सामने आई खबर इंसानियत को शर्मसार करने वाली है, जहाँ युद्ध और तबाही के बीच महिलाओं को अपनी बुनियादी ज़रूरतों के बदले आत्मसम्मान से समझौता करने पर मजबूर किया जा रहा है। न्यूजरील के अनुसार, भोजन, पानी या पैसे जैसी मदद पहुँचाने वाले स्थानीय पुरुष और कुछ एड वर्कर्स ही 'भक्षक' बन रहे हैं। वे मजबूरी का फायदा उठाकर गाज़ा की महिलाओं पर यौन संबंध बनाने का दबाव बना रहे हैं, यहाँ तक कि उन्हें देर रात बुलाकर या आपत्तिजनक मैसेज भेजकर मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित कर रहे हैं। इस यौन शोषण की आपबीती खुद पीड़ित महिलाओं ने बयाँ की है, जिसमें संयुक्त राष्ट्र की राहत एजेंसियों से जुड़े लोगों पर भी गंभीर आरोप लगे हैं। यह स्थिति न सिर्फ गाज़ा के मौजूदा मानवीय संकट को गहरा करती है, बल्कि युद्ध क्षेत्र में महिलाओं की असुरक्षा की भयावह सच्चाई को भी उजागर करती है।