इजराइल-हमास सीजफायर वार्ता से मुस्लिम देश इजिप्ट ने खुद को पीछे कर लिया है. दशकों से गाजा संघर्ष में इजिप्ट महत्वपूर्ण मध्यस्थ रहा है. मगर फिलहाल उसके इस फैसले के पीछे क्या वजह है?